Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIME10 मिनी गुंडा, पांच गैंगेस्टर और कई पर गुंडा एक्ट

10 मिनी गुंडा, पांच गैंगेस्टर और कई पर गुंडा एक्ट

DVND UPPफर्रुखाबाद: कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्यवाही की है| जिसके तहत शातिर 10 पर पुलिस ने मिनी गुंडा एक्ट, पांच पर गैंगेस्टर और कई पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गयी है|

पुलिस ने मिनी गुंडा एक्ट के तरह सातनपुर निवासी जयवीर सिंह यादव पुत्र बाबू राम उसके पुत्र शीपू यादव, मन्नीगंज निवासी रामभजन पुत्र रामकरण, सोताबहादुरपुर निवासी सरीफ पुत्र नूरमोहम्मद,शादव पुत्र शरीफ, नईम पुत्र मो० नूर, शेरखान पुत्र खुदाबक्श, गढ़ीकोहना निवासी शादाब व जुबैर पुत्र इरशाद अंसारी, अर्जुननगला निवासी विक्रम पुत्र रामबिलास लगाया है| गुंडा एक्ट में संजय सिंह पुत्र रामौतार व संजीब पुत्र सुरेश, रामनरेश पुत्र किशन निवासी चाँदपुर, नितिन यादव पुत्र रामोतार व जयवीर पुत्र बाबूराम निवासी,सतानपुर, हरविजय पुत्र होरीलाल सहित कई पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गयी |

वही पुलिस ने गैंगेस्टर के तहत शातिर लकी पाल पुत्र अनिल पाल निवासी अंगूरीबाग़, अनेके पुत्र कुलरतन निवासी गंगा दरवाजा, दीपक उर्फ़ बसन्तु पुत्र श्याम लाल मनिहारी, गगन वर्मा पुत्र अजय वर्मा निवासी चीनी ग्राम, विशाल उर्फ़ लाला पुत्र रामस्वरूप सेनापति पर कार्यवाही की गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments