Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजडेजा की फिरकी में फंसे अंग्रेज, भारत ने इंग्लैंड को पारी और...

जडेजा की फिरकी में फंसे अंग्रेज, भारत ने इंग्लैंड को पारी और 75 रन से हराया

teamचेन्नई: टीम इंडिया ने 5वें टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 75 रन से हराकर सीरीज 4-0 से अपने नाम की। इससे पहले टीम इंडिया ने करुण नायर (303) की ट्रिपल सेंचुरी की बदौलत इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 759 रन बनाकर पारी घोषित की। इंग्लैंड ने पहली पारी में 477 रन और दूसरी पारी में 207 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रवींद्र जडेजा ने 7 विकेट लिए, जबकि इशांत शर्मा, उमेश यादव और अमित मिश्रा को एक-एक विकेट मिला। (लाइव स्कोर जानने के लिए यहां क्लिक करें)

2008 के बाद पहली बार सीरीज हारा इंग्लैंड
भारत ने 2008 के बाद पहली बार इंग्लैंड से कोई टेस्ट सीरीज जीती थी, वहीं विराट कोहली की कप्तानी में उसने लगातार 5वीं सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। 2012 में हम अपने घर में और 2014 में इंग्लैंड में सीरीज गंवा बैठे थे।

लगातार 5वीं टेस्ट सीरीज जीत
टीम इंडिया ने 84 साल बाद लगातार 5 टेस्ट सीरीज जीती है। साल 2015 में श्रीलंका को 2-0 और दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया, जबकि साल 2016 में वेस्टइंडीज को 2-0, न्यूजीलैंड को 3-0 और अब इंग्लैंड के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज की।

कुक अैर जेनिंग्स ने जोड़े 103 रन
पहली पारी में 282 रन से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ठोस शुरुआत की। कप्तान एलिस्टर कुक और कीटन जेनिंग्स ने पहले विकेट के लिए 39.4 ओवर में 103 रन जोड़े। किस्मत ने भी इंग्लैंड का साथ दिया जब कुक को दो बार जीवनदान मिला। पहले आर अश्विन की गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने उनका कैच छोड़ा। उस समय कुक चार रन पर थे। हालांक कुक फिफ्टी नहीं बना सके। वे 49 रन के निजी स्कोर पर जडेजा की बॉल पर लोकेश राहुल के हाथों लपके गए।

फिर ऐसे गिरे विकेट
कुक के आउट होने के बाद जेनिंग्स 54 और जो रूट सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। ये दोनों विकेट भी जडेजा के खाते में गए। इंग्लिश टीम संभलती इससे पहले ही बैरिस्टो (1) को इशांत शर्मा ने जडेजा के हाथों लपकवाकर चौथा झटका दिया। मोईन अली ने कुछ अच्छे शॉट जरूर लगाए, लेकिन 44 रन पर जडेजा के शिकार बने। जड स्टोक्स को जडेजा ने 23 रन के निजी स्कोर करुण नायर के हाथों लपकवाया। डावसन बिना खाता खोले अमित मिश्रा की करिश्माई बॉल पर बोल्ड हो गए। टीम का पहला विकेट 103 पर गिरा था, लेकिन 196 रन तक 7 बैट्समैन पवेलियन लौट गए।

सहवाग के बाद दूसरे इंडियन
करुण नायर ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले दूसरे इंडियन बैट्समैन हैं। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग ने ये कारनामा किया था। वहीं, दूसरी ओर ये भारत का टेस्ट में बेस्ट स्कोर भी है। इससे पहले भारत 2009 में श्रीलंका के खिलाफ एक पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 726 रन बनाए थे। करुण के अलावा लोकेश राहुल ने 199, पार्थिव पटेल ने 71, आर. अश्विन ने 67 और रवींद्र जडेजा ने 51 रन की पारी खेली। बता दें कि इंग्लैंड ने पहली पारी में 477 रन बनाए हैं।

इस मामले में बने चौथे बैट्समैन
करुण नायर ने सचिन तेंदुलकर के बेस्ट स्कोर 248 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।वहीं, एक ही पारी में 250 रन बनाने वाले वे चौथे इंडियन बैट्समैन बने। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग (319), वीवीएस लक्ष्मण (281) और राहुल द्रविड़ (270) ने ही इंडिया के लिए एक पारी में 250 या उससे अधिक रन बनाने का कारनामा किया था।

इंग्लैंड की पहली पारी
इंग्लैंड ने मोइन अली (146), जोए रूट (88), जॉनी बेयरस्टो (49), लियाम डॉसन (नाबाद 66) और आदिल राशिद (60) के बल पर पहली पारी में 477 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया है। पांच मैचों की सीरीज का यह आखिरी मैच है और भारतीय टीम पहले ही 3-0 से अजेय बढ़त ले चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments