Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEजाम लगा एडीएम और एएसपी को घेरने का प्रयास

जाम लगा एडीएम और एएसपी को घेरने का प्रयास

bhid-123फर्रुखाबाद:(अमृतपुर)आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की राजपुर शाखा में चौथे दिन कैश न होने के कारण भुगतान से वंचित लोगो ने जाम लगा दिया और उसी समय उधर से गुजर रहे अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक का घेराव करने की कोशिश खातेदारों ने की, लेकिन पुलिस के आगे भीड़ की एक ना चली| पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया।

शुक्रवार के बाद से कैश ना पंहुचने से खफा आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की राजपुर शाखा में मंगलवार को कैश मिलने की उम्मीद में खातेदार बैंक के बाहर सुबह से ही बैंक के बाहर डट गये| जैसे ही बैंक खुलने पर भीड़ को पता चला कि पैसा नही है और भुगतान नहीं हो पाएगा। इसी बात से खाताघारक बिफर गए। भीड़ ने फर्रुखाबाद-बदायूं जाने वाले मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पर शाखा प्रबंधक खातेदारों को समझाने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि कैश आने पर भुगतान शुरू कर दिया जाएगा। पुलिस और शाखा प्रबंधक के समझाने के बाद भी खातेदार जाम खोलने को तैयार नहीं हुए। लगभग डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ने खातेदारों को समझाया कि कैश के लिए बैंक के उच्चाधिकारियों से वार्ता हो गई है। तब जाकर जाम खुल सका|

तभी अचानक एडीएम आरबी सोनकर और एएसपी अशोक कुमार ऊधर से गुजरे तो भीड़ ने अफसरों देखकर उन्हें घेरने का प्रयास किया| जिससे पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गये उन्होंने जैसे तैसे अधिकारियो को बाहर निकाला| शाखा प्रबंधक यूपी सिंह ने बताया की कैश ना मिलने से भुगतान में दिक्कत आ रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments