फर्रुखाबाद: बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी के सामने ही सदर सीट पर अपनी दावेदारी मजबूत करने के लेकर मेजर और प्रांशु समर्थको में जमकर मारपीट हो गयी| जिससे भगदड मच गयी| बाद में बड़े नेताओ ने जैसे तैसे मामले को शांत कर कार्यक्रम आगे बढ़ाया|
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा लेकर सदर सीट के बढ़पुर गेस्ट हॉउस में आयोजित बैठक में जैसे ही मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश मंत्री सुरेश अवस्थी मंच पर पंहुचे तो उनके पीछे से सदर सीट के दावेदार मेजर सुनील दत्त द्विवेदी और प्रांशु दत्त द्विवेदी के समर्थक नारेबाजी करते हुये मंच पर चढने लगे| जिसको लेकर विवाद ने जन्म ले लिया| देखते ही देखते परिवर्तन यात्रा की सभा में नया परिवर्तन देखने को मिला| देखते ही देखते कार्यकर्ता आपस में मारपीट करने लगे| जिससे विवाद की स्थित बन गयी| जिसके बाद खुद प्रांशु दत्त और मेजर ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया| मारपीट होने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया| हंगामा करने वाला एक दावेदार का कार चालक बताया गया है|
प्रदेश मंत्री ने कहा कि पार्टी से टिकट मांगने का सबका अधिकार है| जिसे भी पार्टी टिकट दे उसके चुनाव में जीत को लेकर प्रयास करे| लेकिन उसके लिये इस तरह से विवाद कहना उचित नही| पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि पार्टी सत्ता में आ रही है| कार्यकर्ता उत्साह में है|