नोटबंदी से सोने की चमक घटी, चांदी भी टूटी

FARRUKHABAD NEWS

gold_फर्रुखाबाद: सरकार द्वारा बड़े नोटों के चलन को प्रतिबंधित करने के बाद बाजार में नकदी की मौजूदा समस्या के मद्देनजर स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट आने के बीच विदेशों में कमजोरी के रख को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने की कीमतों में गिरावट जारी रही।

नई दिल्ली। सरकार द्वारा बड़े नोटों के चलन को प्रतिबंधित करने के बाद बाजार में नकदी की मौजूदा समस्या के मद्देनजर स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट आने के बीच विदेशों में कमजोरी के रख को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने की कीमतों में गिरावट जारी रही। सोने की कीमत 28,000 रुपये के स्तर से नीचे 10 माह के निम्न स्तर 27,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।

लिवाली और बिकवाली के बीच उतार चढ़ाव भरे कारोबार में चांदी की कीमत भी 1,600 रुपये की गिरावट के साथ 39,650 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी से डॉलर मजबूत हो गया और सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में बहुमूल्य धातुओं की मांग प्रभावित हुई। इससे वैश्विक बाजार में सोना 10 माह के निम्न स्तर को छू गया जिसके अनुरूप यहां कारोबारी धारणा कमजोर रही।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांर्त म गिरावट दर्शाता 1,134.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी गिरावट के साथ 16.07 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।