Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIME327 ने आर्मी भर्ती में पास की कठिन परीक्षा

327 ने आर्मी भर्ती में पास की कठिन परीक्षा

armiफर्रुखाबाद: फ़तेहगढ़ में चल रही आर्मी भर्ती में प्रथम दिन 327 अभ्यथियों ने आर्मी की दौड़, सीना नाप, गड्डा कूद बीम, संतुलन आदि की कठिन परीक्षा को पास कर लिया| जबकि कुल आवेदनों में से 980 प्रथम दिन भर्ती में शामिल नही हुये|

सुबह तड़के ही आवेदकों को करिअप्पा काम्प्लेक्स में लाइन में बैठाया गया| कुल 5830 आवेदकों को दौड़, सीना नाप, गड्डा कूद बीम, संतुलन आदि के परीक्षण के लिये बुलाया गया था| जिसमे 4850 आवेदकों ने हिस्सा लिया| शनिवार को की गयी भर्ती प्रक्रिया में कुल 327 आवेदकों ने कामयाबी हासिल की| जिन्हें अब मेडिकल परीक्षण और लिखित परीक्षा के लिये आगे भेजा जायेगा|

दौड़ में एक समूह में 200 अभ्यर्थियों को दौड़ाया गया| दौड़ में कई जमीन पर गिरकर चुटहिल भी हुये| लेकिन उनमे से कई ने कामयाबी भी हासिल की| देर रात से सिटी मजिस्ट्रेट शिव बहादुर पटेल व पुलिस बल डटा रहा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments