पूर्व मंत्री ने किया समाजवादी नमक योजना को लॉन्च

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa

nrendr-singhफर्रुखाबाद: यूपी सरकार ने एनीमिया से प्रभावित परिवारों के लिए आयरन व आयोडीन युक्त (डबल फोर्टिफाइड) समाजवादी नमक वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की है। जिसके तहत जिले में भी शनिवार को इसका शुभारम्भ कर दिया गया | राशन की दुकानों से रियायती दर पर लोगों को यह नमक मिलेगा।

शहर के नवभारत सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने नमक योजना लॉन्च की| उन्होंने कहा कि एनीमिया की जानकारी के अभाव में लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान हो रहा है। समाजवादी सरकार चाहती है कि लोगों का स्वास्थ्य बेहतर हो। लोग मानसिक रूप से स्वस्थ हों और आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ हो। नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कालाधन रखने वाले अमीरों को इससे कोई नुकसान नहीं है सिर्फ गरीब ही परेशान हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नोटबंदी योजना ने तो गरीबों को और परेशान कर रखा है। 500 की नोट बंद होने से लोगों को परेशानी हो रही है। लोग बेचारे सुबह से शाम तक परेशान रहते हैं।

कार्यक्रम में बताया गया कि ‘पायलेट प्रोजेक्ट’ के तहत 10 जिलों में नमक वितरण की योजना बनाई गई है। जिसमें लखनऊ, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, हमीरपुर, फैजाबाद, संतकबीरनगर, मऊ में 60 हजार मीट्रिक टन नमक बांटा जाएगा। यूपी सरकार की ओर से इसके लिए 48.52 करोड़ की अनुदान राशि हर साल दी जा रही है। इसका लाभ 46.02 लाख राशन कार्ड वाले धारक उठाएंगे।

जिसमे कि 32 लाख 59 हजार बीपीएल और अंत्योदय कार्ड धारकों को 3 रुपए प्रति किलो की दर से नमक दिया जाएगा। वहीं, एपीएल कार्ड धारकों को 6 रुपए प्रति किलो की दर से नमक दिया जाएगा। संयुक्त आयुक्त खद्य एवं रसद अनूप शकर, पूर्व सपा जिलामहासचिव समीर यादव,लोहिया बाहिनी के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे|