Monday, January 6, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनगद देने में बैंक फेल, कैशियर ने फेंकी पासबुके

नगद देने में बैंक फेल, कैशियर ने फेंकी पासबुके

sbi-amratpurफर्रुखाबाद:(अमृतपुर) कैश देने में बैंक फेल हो गए हैं। एटीएम बंद पड़े हैं। जो खुले हैं वहां लंबी लाइने लोगों की लग रही है। कैश नहीं देने की वजह से ही लोग जगह-जगह हंगामा कर रहे हैं। काफी हो हल्ला के बाद बैंक खोला गया। कस्बे की ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबन्धक ने कैश ना होने से ग्राहकों के हंगामे को देखते हुये मुख्य गेट में तालाबंदी कर दी| वही एसबीआई शाखा में कैश ना होने से नाराज ग्राहकों की किताबे फेंक दी| जिस पर ग्राहकों ने प्रदर्शन किया|

एक सप्ताह से पैसा नही मिलने से नाराज लोगों का कहना था कि बैंक में पैसा नही है तो बैंक को खुलने नही दिया जाएगा। कुछ ग्रामीणों ने बैंक मैनेजर से कहा सुनी हो गयी तो शाखा प्रबन्धक चन्द्र शेखर ने 11:30 बजे शटर बंद कर दिया गया। आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर दिया| बैंको में भीड़ इस कदर बढ गई है कि अपने नम्बर का इंतजार ग्राहकों के कई-कई घंटे करना पड़ रहा है| कई दिनों से ग्रामीण बैंक के बाहर लाइन मे खडे़ रहने वाले जदुनाथ, वीरपाल,अतीअहमद, हेमबाबू ,विनोद ने बताया की वह ग्रामीण बैंक में एक सप्ताह से आ रहे है लेकिन कैश नही मिल रहा है| शनिवार को भी वह सुबह से ही इकट्ठा होकर लाइन में लगे लेकिन कैश नही मिला। रोज-रोज रुपया न होने की समस्या को लेकर लोग घर वापस चले जाते है। बुजुर्ग भी नोटबन्दी से परेशान हैं। भीड़ इतनी अधिक है कि बाहर का गेट बंद कर काम किया जा रहा है| वही एसबीआई की शाखा में कैश लेने ग्राहकों को नकदी नही मिली लेकिन जब इसका सबाल बैंक कर्मियों से किया तो विवाद की स्थिति ग्राहकों का आरोप है की उनकी पास बुक ही कैशियर ने फेंक दी|

जो कस्बे में एटीएम हैं उसमें भी ताले लटकते रहे।
खाता धारकों ने काफ़ी नाराज़गी जताई। कस्बे के अधिकतर एटीएम् में पैसा लेने के लिए ग्राहक प्रतिदिन सुबह से ही लाइन में लग जाते है। पर शाम तक लाईन से बाहर हो जाते है क्योकि बैंक में कैश ही खत्म हो जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments