सिलेंडर में आग लगने से लाखो का नुकसान

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

aag-12arshd-jmalफर्रुखाबाद:(जहानगंज) महममदपुर अमलैया निवासी रामोतार वाथम के घर अचानक सिलेंडर फटने से आग लग गयी| जिससे उनका लाखो रूपये का घरेलू सामान जल गया| दमकल भी एक घटे लेट पंहुची तब तकग्रामीणों ने आग बुझा ली|

रामोतार की माँ रेशमा देवी घर के रसोई में चाय बनाने गयी थी| जैसे ही उन्होंने माचिस जलाई अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली| देखते ही देखते आग घर के झप्पर में जा लगी| जिससे अफरा-तफरी हो गयी| घटना की सूचना पूर्व प्रधान राजवीर पाण्डेय ने थाने आकर दी| जिसके एक घंटे के बाद दमकल मौके पर आयी| लेकिन तब तक ग्रामीणों ने आग पर पानी डालकर काबू प् लिया था|

रामोतार ने बताया की उसका तीन चारपाई, तीन रजाई, तीन गद्दे, नौ बोरा गेंहू, दो बोरा मक्का, एक जोड़ी तख्त, दो साइकिल व मजदूरी के 7000 रुपये भी आग में राख हो गये| वही सपा भोजपुर विधान सभा प्रभारी अरशद जमाल सिद्दीकी ने मौके पर जाकर 5 हजार की मदद दी|