Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: सपा व बसपा समर्थको में ताबड़तोड़ फायरिंग

ब्रेकिंग: सपा व बसपा समर्थको में ताबड़तोड़ फायरिंग

adm-aspफर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम जरारी में बालू और मिट्टी के अबैध खनन को लेकर सपा और बसपा समर्थको में ताबड़तोड़ फायरिंग हो गयी| जिससे गाँव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया| मौके पर बड़ी संख्या में पीएसी और पुलिस व प्रशासनिक अफसर पंहुचे| लेकिन अभी तक आरोपी हाथ नही लगे|

मिली जानकारी के मुताबिक गाँव का सपा समर्थक गुड्डू बीते काफी लम्बे समय से खनन का कारोबार कर रहा है |जिसकी शिकायत उसके ही गाँव का बसपा समर्थक शादाब अक्सर फोन पर कर दिया करता था| इसी बात पर बीते कुछ दिनों पूर्व गुड्डू और शादाब में पुलिस से शिकायत करने के सम्बंध में पंचायत हुई और शादब ने 50 रुपये प्रति ट्राली अपना तय कर लिया| इसी अबैध खनन के रुपये लेने शादाब गुड्डू के घर गया था|

जंहा दोनों में जबर्दस्त मारपीट हो गयी| उसी विवाद ने बड़ा रूप ले लिया| शनिवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये और दोनों पक्षो में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई| जिससे गाँव में भगदड़ मच गयी| घटना की सूचना ,मिलने पर एएसपी अशोक कुमार, एडीएम, सीओ अमृतपुर देवेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष जहानगंज प्रदीप यादव, कमालगंज सुनील यादव व मोह्म्मदाबाद पुलिस के साथ ही पीएससी भी आ गयी| गाँव में तनाब का माहौल हो गया| शादब ने बताया की उसकी बसपा भोजेपुर प्रत्याशी के फोटो के साथ होर्डिंग गुड्डू के घर लगी थी जो उसने फाड़ दी थी| जिसकी शिकायत करने वह गुड्डू के घर गया था| जंहा उसने मारपीट कर दी|

एएसपी अशोक कुमार ने बताया की अबैध खनन में फायरिंग नही हुई बसपा प्रत्याशी का होर्डिंग फाड़ने को लेकर विवाद होने पर हवाई फायरिंग हो गयी| जाँच की जा रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments