Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEसपा नेता ने बैंक मैनेजर को पीटा, पिस्टल तानी

सपा नेता ने बैंक मैनेजर को पीटा, पिस्टल तानी

bainkफर्रुखाबाद: बैंक में हो रही असुबिधा को आम आदमी खून का घूंट पीकर आगे बढ़ रहा है लेकिन प्रभावशाली लोग अपना काम कराने में असुबिधा बर्दास्त नही करते| जिसके चलते सपा नेता ने बैंक मैनेजर के साथ बैंक के बाहर लाकर मारपीट कर दी| आरोप है की उसके सामने अपनी पिस्टल तान दी| जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पंहुचकर मामले को रफा-दफा करा दिया|

आईटीआई स्थित एक बैंक में सभी लोगो के साथ सपा नेता लाइन में लगा था| तभी कुछ पुलिस कर्मी लाइन में ना लगकर सीधा कैशियर के पास चले गये| जिस का सपा नेता ने मैनेजर से विरोध किया | मैनेजर का सपा नेता से विवाद हो गया| जिस पर सपा नेता मैनेजर को बैंक के बाहर ले आया और उसके साथ जमकर मारपीट कर दी| सपा नेता ने अपनी रिबल्वर मैंनेजर पर तान दी|

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और सपा नेताओ को कोतवाली ले आयी| जंहा पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत की| सपा नेता का आरोप है की बैंक के गार्ड ने उसके ऊपर राइफल तान दी| बैंक में कई पुलिस कर्मी लाइन में ना खड़े होकर अलग से पैसे ले रहे थे| एसएसआई नरेन्द्र गौतम ने बताया की दोनों पक्षों में सुलाह करा दी गयी है| बैंक मैनेजर ने कार्यवाही करने से मना कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments