Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा का परचम लहराने के लिये विधायक पुत्रो ने बनायी रणनीति

सपा का परचम लहराने के लिये विधायक पुत्रो ने बनायी रणनीति

rashid-jmal-arshd-jmalफर्रुखाबाद:(कमालगंज) भोजपुर विधान सभा से सपा के विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के पुत्र राशिद जमाल और अरशद जमाल ने एक बैठक कर अपने समर्थको में चुनाव को लेकर हवा भरी|

कस्बे के बुलबुल कोल्ड स्टोरेज में आयोजित की गयी बैठक में व्लाक प्रमुख राशिद जमाल ने अपने बड़े भाई विधान सभा प्रभारी अरशद जमाल को चुनाव में अबकी बार फतेह दिलाने के लिये क्षेत्र के ग्राम प्रधानो की एक बैठक बुलाई| जिसमे सभी प्रधानो को व्लाक प्रमुख ने आने वाले 2017 के चुनाव में सपा का ही साथ देने की बात रखी| जिसका प्रधानो ने समर्थन किया | दरअसल विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी इस बार अपने बड़े पुत्र अरशद जमाल को चुनाव में उतारने की तैयारी कर रहे है| खबर यह भी है की उन्होंने लिखित पत्र भी पार्टी आला कमाल को दे दिया है| जिससे इस बार अरशद विधानसभा चुनाव में युवा विधायक का चेहरा बनकर उभर सकते है|

वही युवा को आगे विधायक बनाने के को लेकर उनके समर्थक पूरी कोशिश में भी लग गये है| भोजपुर में अभी केबल बसपा ने ही अपना प्रत्याशी घोषित किया है| अन्य पार्टियों ने अपने प्रत्याशी नही उतारे है| अभी उनके नामो की घोषणा होना बांकी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments