शिक्षक की मौत मामले में एकजुट हुये सभी संगठन

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन हमारे स्‍कूल

nrendr-kuamr-singh-atevaफर्रुखाबाद: बीते दिनों लखनऊ में अटेवा को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षको पर लाठी चार्ज किया गया था| जिससे अध्यापक डॉ० रामाशीष की मौत हो गयी थी| रामाशीष की मौत पर दिनों दिन शिक्षक एकजुट होते जा रहे है| बुधवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तहत कई शिक्षक संगठन एक जुट हो गये| सभी ने बैठक कर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की रणनीति तैयार की|

शहर के रस्तोगी इंटर कालेज में आयोजित बैठक में घटना को लेकर सरकार और शासन की घोर निंदा की| संगठनो ने सरकार से यह मांग की है की मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपया और आश्रित को नौकरी प्रदान की जाये| इसके साथ ही साथ पुरानी पेंशन बहाली को भी बहाल किया जाये| सभी ने तय किया की 16 दिसम्बर को सभी संगठन एक जुट होकर सीएम को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देंगे| उसी दिन शोक सभा का आयोजन भी किया जायेगा| बैठक की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लालाराम दुबे ने की|

अटेवा के जिला संयोजक नरेन्द्र कुमार, श्रीकृष्ण सागर, अनुराग पाण्डेय, पंकज शुक्ला, अजीत द्विवेदी, सुधीर गुप्ता, रणवीर सोलंकी, ज्ञान प्रकाश पाठक आदि मौजूद रहे|