Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTरिटायर्ड कर्मचारी की ट्रेन से कटकर मौत

रिटायर्ड कर्मचारी की ट्रेन से कटकर मौत

brajbhan-singhफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के आवास विकास कालोनी निवासी 62 वर्षीय ब्रजभान सिंह यादव की फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर मौत हो गयी| जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

सुबह लगभग पांच बजे जीआरपी पुलिस को एक वृद्ध रेलवे ट्रेक नंबर पांच पर ट्रेन से कटा मिला| उसकी तलाशी में जेब से 90 रूपये और एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट निकला| वरिष्ठ नागरिक का टिकट होने से उनका पहचान पत्र और मोबाइल नम्बर भी जीआरपी को मिल गया| जिसके बाद जीआरपी ने उसके पुत्र रोहित यादव को सूचना दी| घटना की सूचना मिलने पर पत्नी रामसती और अन्य परिजन मौके पर आ गये| रोहित ने बताया की उसके पिता बीते 31 अप्रैल 2015 को कन्नौज जिला मुख्यालय से एआरके पद से रिटायर्ड हुये थे|

बीती शाम वह टहलने के लिये घर से निकले और फिर लौट के नही आये| देर रात परिजनों ने उनके गायब होने की सूचना पुलिस को भी दी| सुबह जीआरपी ने उनकी मौत की खबर सूना दी| जिसके बाद परिजन गम में चले गये| शव का पंचनामा जीआरपी के दरोगा राजकुमार ने भरा| ब्रजभान मूल रूप से अमृतपुर नगला हूसा के मूल निवासी थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments