Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअतिकुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती करने के निर्देश

अतिकुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती करने के निर्देश

dmफर्रुखाबाद: जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु ने प्रदेश में चलाये जा रहे बच्चों के वजन दिवस पर अपने गोद लिये गांव पट्टी खुर्द में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन प्राथमिक पाठशाला पट्टी खुर्द में कराया।

जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद को निर्देश दिये कि लाल श्रेणी के अतिकुपोषित बच्चों को एनआरसी लोहिया अस्पताल में इलाज के लिये तुरन्त भर्ती करायें। गांव की गर्भवती महिलाओं किशोरियों का स्वास्थ्य का परीक्षण करायें एवं उन्हें आवश्यक दवाईयां भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सामंजस्य स्थापित कर उपलब्ध करवायें। उन्होंने निर्देश दिये कि पट्टी खुर्द गांव पोषण की दृष्टि से जिलाधिकारी का स्वयं का अपना गोद लिया हुआ गांव है और प्रतिमाह गांव में स्वास्थ्य पोषण दिवस पर जिलाधिकारी इस गांव में उपस्थित होकर अतिकुपोषित बच्चे, गर्भवती महिलाओं को दिये जा रहे भोज्य पदार्थों की स्वयं जांच करते हैं और गांव में जो अतिकुपोषित बच्चे मिलते हैं उन्हें एन0आर0सी0 में भर्ती कराकर इलाज कराने की व्यवस्था करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments