फर्रुखाबाद: हैलीकाप्टर क्रैश में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल रजनीश प्रजापति के आवास से शांतिपाठ के बाद उसके अस्थिकलश विसर्जन यात्रा पांचाल घाट तक गयी लेकिन जिले का कोई भी राजनैतिक चेहरा नजर नही आया| जबकि शहीद के लिये पूरे देश को दुःख है| परिजनों ने उसके अस्थियों को पांचाल घाट पंहुचकर गंगा में विसर्जित कर दिया|
विदित है कि शहीद रजनीश के पार्थिव शरीर का पश्चिम बंगाल के सुकुना में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होने के बाद उनके माता-पिता बहादुर बेटे की वर्दी व अस्थिकलश लेकर बीते रविवार को फर्रुखाबाद लौट आए थे। सोमवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों से भेंट की थी| सोमबार को शहीद के आवास पर उसके परिजनों केस साथ ही साथ अन्य लोगो का जमाबडा था| माँ रामवती व पिता झब्बू लाल के साथ परिजनों ने शान्ति पाठ किया| सभी ने शहीद की आत्मा की शांति की दुआ की| शहीद के पैतृक गांव जहानगंज थाने के ग्राम कंझाना से भी बड़ी संख्या में लोग उसके अस्थि कलश विसर्जन में शामिल हुये|
पूरी यात्रा के दौरान यह चर्चा आम रही की किसी भी किसी भी राजनैतिक पार्टी का कोई दावेदार या नेता शामिल नही हुआ| केबल बसपा जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष रामानन्द प्रजापति आदि पंहुचे| परिजनों के साथ ही साथ शामिल भीड़ की आँखों से आंसू और जुबां से जिंदाबाद और अमर रहे के नारे गूंजते रहे| शाम तकरीबन चार बजे गंगा में अस्थि विसर्जन कर दिया गया| आवास विकास चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार, पांचाल घाट चौकी इंचार्ज संजय यादव आदि मौजूद रहे|