Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEक्लीनिक सहित आधा दर्जन दुकानों के टूटे ताले

क्लीनिक सहित आधा दर्जन दुकानों के टूटे ताले

choriफर्रुखाबाद(मोहम्मदाबाद) कोतवाली क्षेत्र के कस्बा ताजपुर रठौरा में भी चोरो ने बीती रात जमकर कोहराम मचाया| चोरो ने क्लीनिक सहित आधा दर्जन दुकानों को तोडकर नकदी और सामान साफ कर दिया है| वही जिस 100 डायल योजना को प्रदेश सरकार मजबूत करने की बात कर रही है| उस 100 नंबर पर बात नही हो पायी|

ताजपुर रठौरा में बैजनाथ पुत्र रतिराम निवासी अभयपुर, सुभाष पुत्रे सोनेलाल, अबधेश पुत्र तूलाराम रामानन्द पुत्र रामसनेही व सत्यपाल पुत्र अमर सिंह निवासी ताजपुर रठौरा के पान मसाला खोखे है| उसके निकट ही एक क्लीनिक भी है| बीती रात अज्ञात चोरो ने सभी खोखे तोड़ डाले और उसमे रखी परचून सामिग्री और नकदी साफ कर दी| रामानन्द ने बताया कि उसकी लगभग दस हजार की नकदी चोरी हुई है| अन्य दुकानदार अपने सामान का सही आंकलन नही लगा सके| वही क्लीनिक का शटर तोड़कर साफ़ किया गया|

सुबह ग्रामीण विनीत ने 100 नंबर लगाया जो लगा नही| और चौकी पुलिस के सिपाही नरेन्द्र का नंबर लगने के बाद भी रिसीब नही हुआ| जिसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गयी| एसएसआई ललित कुमार व दरोगा त्रिभुवन सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| डॉग स्कोट भी मौके पर आ गयी लेकिन उसे भी कुछ खास हासिल नही हुआ|

एसएसआई ललित कुमार ने बताया की चोरी की जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments