Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSस्काउटिंग से मिलता सेवा भाव का मौका

स्काउटिंग से मिलता सेवा भाव का मौका

eskautफर्रुखाबाद: स्काउट प्रशिक्षण शिविर तृतीय सोपान का समापन ध्वज शिष्टाचार एवं वीपी सिक्स के अभ्यास के साथ समाप्त हुआ| जिसमे छात्रों ने विभिन्य मीनारों का भी प्रदर्शन भी किया|

शहर के रेलवे रोड स्थित रस्तोगी इंटर कालेज में आयोजित शिविर के समापन के दौरान जिला मुख्यायुक्त डॉ० ओपी सिंह रघुबंशी ने कहा स्काउटिंगका जीवन में बहुत अधिक महत्व है| इससे हमे सेवा भावना का मौका मिलता है| प्रशिक्षण प्राप्त कर सभी को एक सेवा करने की प्रेरणा लेते हुये प्रतिदिन स्काउट को एक सेवा भाव का कार्य करने हेतु स्कार्फ में गाँठ लगानी चाहिए| उन्होंने कहा कि पूरे विश्व के 176 देशो में स्काउट का बहुत बड़ा योगदान रहता है| विगत वर्ष नेपाल में आये भूकंप के दौरान प्रदेश के बदायूँ जनपद से दो ट्रक सामिग्री नेपाल स्काउट लेकर गये थे|

ट्रेनिग कमिश्नर कमलेश द्विवेदी ने छात्रों को समापन पर अगली ट्रेनिग के लिये प्रेरित किया| छात्रों ने विभिन्य मीनारों के माध्यम से प्रदर्शन के साथ रथ व रेलगाड़ी का भी प्रदर्शन किया| , जिला कमिश्नर संतोष त्रिपाठी, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश चन्द्र वर्मा, राजकुमार, रमेश कुमार, स्काउट मास्टर योगेश व ध्रुव आदि भी मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments