Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवजन दिवस पर तलाशे गये अतिकुपोषित बच्चे

वजन दिवस पर तलाशे गये अतिकुपोषित बच्चे

dm-vjn-divasफर्रुखाबाद: वजन दिवस पर एक बार फिर अतिकुपोषित बच्चों की तलाश की गयी| इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत पांच साल की आयु तक के बच्चों को वजन लेकर उनमें कुपोषण की स्थिति जानने का प्रयास किया गया | इसके लिए पूरा प्रशासनिक अमला काम करता दिखा|

शासन के आदेश पर वजन दिवस दो तिथियों में आयोजित किया जाना है| जिसमे 10 दिसम्बर और दूसरी तिथि पहले 12 दिसम्बर थी जो अब 13 दिसंबर हो गयी है| सुबह जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु लकूला मलिन बस्ती पंहुचे| जंहा उन्होंने सपनर सामने बच्चों का वजन कराया| कुल 149 बच्चो का वजन किया गया| जिसमे से 16 बच्चे सात लडके और 8 लडकी अतिकुपोषित मिली| जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी मनीष चौरसिया ने बताया की जो 16 बच्चे अतिकुपोषित मिले है उन्हें लोहिया अस्पताल के एनआरसी में लेकर चेकअप कराया जायेगा| जिस बच्चे को भर्ती करने की सलाह चिकित्सक देंगे| उसे भर्ती किया जायेगा| अभी हौसला पोषण योजना के अग्रिम वजट नही आया है| वजट आने पर बच्चो को पौष्टिक भोजन और घी भी दिया जायेगा|

जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद आदि मौजूद रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments