Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमानवाधिकार दिवस पर रैली निकाल किया जागरूक

मानवाधिकार दिवस पर रैली निकाल किया जागरूक

manvadhiarkफर्रुखाबाद:मानवाधिकार दिवस एवं जागरूकता अभियान के तहत पदाधिकारियों ने रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया गया| एवं भ्रष्टाचार मिटाने का संकल्प भी लिया गया|

नगर के टाउनहाल से शुरू हुई यात्रा तिकोना, पक्का पुल, नेहरु रोड, घुमना तिराहा, लाल दरवाजा, होते हुये स्वराज कुटीर पंहुची| जंहा सभी को सम्बोधित किया| पदयात्रा में अनुशासन, और कोई भी गैर क़ानूनी कार्य कारित ना करने, सार्वजिक सम्पत्तियों को नुकसान ना पंहुचाने का संकल्प लिया गया| समापन में जानकारी दी गयी की शहीद सैनिक रघुनाथ शरण दीक्षित की पुन्यतिथि का आयोजन 14 दिसम्बर को किया जायेगा| इस दौरान जिलाध्यक्ष आदित्य दीक्षित, जिला महासचिव नारायण दत्त द्विवेदी, विवेक तिवारी, राकेश बाथम अवधेश गुप्ता, प्रदीप शुक्ला, अनुभव सारस्वत आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments