Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTब्रेकिंग: पिकअप की टक्कर से बाइक सबार की मौत

ब्रेकिंग: पिकअप की टक्कर से बाइक सबार की मौत

ssi-anjy-guptaफर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम चौरसिया मझोला के निकट बाइक सबार की आमने-सामने की भिडंत से बाइक सबार की मौत हो गयी | पिकअप चालक मौके से फरार हो गया| पुलिस ने शव को लोहिया अस्पताल भेजा|

लोहिया अस्पताल में मृतक को लेकर आये थाने के एसएसआई संजय गुप्ता ने उसके पास मिले मोबाइल से फोन कर परिजनों को जानकारी दी | जिसके बाद थाना शमसाबाद क्षेत्र निवासी निवासी मृतक की बहन अंजू यादव लोहिया अस्पताल पंहुची| उसने मृतक की शिनाख्त अपने छोटे भाई 25 वर्षीय वीटू पुत्र बलबीर यादव निवासी सदरपुर गुरसहायगंज के रूप में की| अंजू ने बताया कि उसकी माँ वीरावती बीते एक सप्ताह पूर्व मेरे घर आयी थी| जिसे लेने वीटू अकेला बाइक से आ रहा था| जिसके बाद घटना में उसकी मौत हो गयी|

अंजू ने बताया बीते एक वर्ष पूर्व ही उसका विवाह हरदोई के बनामऊ सिमरिया निवासी रेनू यादव के साथ हुआ था| उसके अभी दो महिला की पुत्री है| मृतक चार भाई था| दिनेश, राजीव, सोनू और वीटू सबसे छोटा था| एसएसआई संजय गुप्ता ने बताया कि पिकअप को कब्जे मेले लिया गया है| शव का पोस्टमार्टम कराकर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments