शिक्षको की मौत पर और उग्र हुआ प्रदर्शन

CRIME FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa

dmफर्रुखाबाद: पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर बीते दिनों लखनऊ में धरना दे रहे शिक्षकों के ऊपर पुलिस द्वारा की गई लाठी चार्ज में महराजगंज के पिपरिया करजहां निवासी शिक्षक रामआशीष की मौके पर ही मौत हो गई थी| जिसमे गम्भीर रूप से घायल एक शिक्षक की मौत हो गयी थी| जिससे शिक्षको का प्रदर्शन दिनों-दिन उग्र हो गया है| शनिवार को कई संगठनो ने जगह-जगह प्रदर्शन कर मृतको के परिवार को मुआवजा देने की मांग की|

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, अनुसूचित जाति कर्मचारी शिक्षक महासंघ, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने शनिवार को जमकर प्रदर्शन किया| बीएसए कार्यालय में शोक सभा की| इसके बाद जुलुस निकालते हुये जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु को सीएम अखिलेश यादव को सम्बोधित ज्ञापन भी सौपा| ज्ञापन में मृतक शिक्षक रामआशीष के परिजनों को एक करोड़ों मुआवजा व परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दिये जाने की मांग की है| इसके साथ लाठी चार्ज करने और कराने वाले पर कार्यवाही करने की मांग करते हुये पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की|

पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदीप चतुर्वेदी,मनोज गंगवार, मनोज कुमार, पंकज यादव, शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी, पीआर सिंह कश्यप, राहुल कुमार, राजेश शर्मा, बीटीसी बेलफेयर एसोसिएशन के आलोक कुमार द्विवेदी, अटेवा जिला संयोजक नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे|