Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEलाठी चार्ज में शिक्षक की मौत पर जगह-जगह प्रदर्शन

लाठी चार्ज में शिक्षक की मौत पर जगह-जगह प्रदर्शन

atevaashikshk-prdrshnफर्रुखाबाद: पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर बीते दिन लखनऊ में धरना दे रहे शिक्षकों के ऊपर पुलिस द्वारा की गई लाठी चार्ज में महराजगंज के पिपरिया करजहां निवासी शिक्षक रामआशीष की मौके पर ही मौत हो गई थी| जिससे आक्रोशित शिक्षको ने जगह-जगह प्रदर्शन किया|

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष भूपेश पाठक ने नेतृत्व में दया रामगली में वीपीएस प्रतिष्ठान पर आयोजित की गयी| जिसमे शिक्षक रामआशीष की मौत पर शोक व्यक्त किया गया| सरकार के कायराना कृत्य की घोर निंदा की गयी| और दो मिनट का मौन भी रखा गया| इस दौरान प्रभात दुबे, नरेन्द्र राजपूत , प्रवेश सिंह, राजेश यादव, आशीष शुक्ला, श्याम कुमार सिंह आदि मौजूद रहे| इसके साथ अटेवा पेंशन बचाओ मंच के जिला संयोजक नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में भोलेपुर पीतम नगला स्थित एक गेस्ट हॉउस में श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया| जिसमे मृतक शिक्षक को शहीद का दर्जा, मुआवजा राशि बढाकर एक करोड़ की जाये|

इसके साथ ही साथ यह भी घोषणा की गयी की अटेवा की मांग कर रहे शिक्षक का एक दिन का वेतन मृतक शिक्षक रामआशीष के परिजनों को देंगे| इस दौरान अनुराग सिंह, विमलेश शाक्य, राकेश गुप्ता, नरेन्द्र कुमार, लोकेश पाण्डेय, अमन कुमार, अखिलेश, रामवीर सिंह आदि मौजूद रहे| चौक बाजार पर भी आल टीचर्स एम्पलाइज बेलफेयर एशोसिएशन के बैनर तले अखिलेश पाण्डेय के नेतृत्व में प्रदर्शन के बाद विधालय घूम-घूम कर बंद कराये गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments