Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल, हजारो यात्री बेहाल

कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल, हजारो यात्री बेहाल

realफर्रुखाबाद: मौसम में अचानक हुए बदलाव से ट्रेनों की चाल बिगड़ गई है। कोहरे के कारण ट्रेनें बैलगाड़ी की चाल चल रही हैं। लिहाजा रात में आने वाले यात्री ट्रेन लेट होने के कारण ठंड में परेशान हो रहे है| रेलवे समय सारणी के अनुसार कासगंज की तरफ जाने वाली लखनऊ कासगंज एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, टाटा और छपरा ट्रेन 4 घंटे 40 मिनट और कोलकाता सुपरफ़ास्ट 6 घंटे 45 मिनट बिलम्ब आयी| वही कानपुर की तरफ जाने वाली टाटा छपरा (उत्सर्ग) चार घंटे लेट हुई ट्रेनों से यात्री प्लेटफार्म पर घंटो ठंड का सामना करते रहे| रेलवे की तरफ से अलावा आदि की कोई व्यवस्था नही की गयी है|
जानकारी के बाद निकले घर से
कोहरे के चलते घंटों प्रभावित हुई वीआईपी व एक्सपे्रस ट्रेनों को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वह रेलवे के कंट्रोल रूम नंबर 139 पर कॉल कर अपनी ट्रेन की लोकेशन लें। उसके बाद ही अपने घर से स्टेशन के लिए निकलें।
बच्चों संग सफर करते वक्त ध्यान रखें
अगर आप भी इस माह अपनी फैमली के साथ रेल सफर करने की योजना बना रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। कोहरे की वजह से आपकी ट्रेन कई घंटे लेट हो सकती है। ऐसे में आप घर से निकलने से पहले ही अतिरिक्त मात्रा में खाने पीने का सामान लेकर ही निकलें.
डेढ़ माह तक ट्रेनों के यही रहेंगे हालात
रेलवे के अधिकारियों की माने तो आने वाले डेढ़ माह तक ट्रेनों के हालात ऐसे ही रहेंगे। कोहरे के कारण घंटों प्रभावित होने वाली ट्रेनों को ट्रैक में आते- आते डेढ़ माह लग जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments