Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: रोडबेज चालक को डग्गामारो के चालको ने पीटा, जाम

ब्रेकिंग: रोडबेज चालक को डग्गामारो के चालको ने पीटा, जाम

jaamफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के लाल दरवाजे स्थित रोडबेज बस अड्डे से निकल रही रोडबेज बस के चालक को डग्गामार वाहनों के चालको ने पीट दिया| जिससे खफा बस चालको ने जाम लगा दिया|

बस अड्डे के सामने रोज की भांति डग्गामार वाहनों की मंडी लगी थी| रोडबेज बस अड्डे से फर्रुखाबाद डिपो की बस दिल्ली जाने के लिये तैयार हुई| बस निकल रही थी उसी दौरान डग्गामार वाहनों के कर्मियों ने 250 रुपये टिकट की आबाज लगा दी| जिसका विरोध करने पर रोडबेज चालक विवेक गुप्ता को नशे में होने का आरोप लगाकर धुन दिया| इसकी खबर बस चालको के साथी चालको को मिली तो उन्होंने मुख्य मार्ग पर बस खड़ी कर जाम लगा दिया |

सूचना मिलने पर कोतवाल डीके सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने जाम खुला दिया| कोतवाल ने बताया की तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments