Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEडीएम् को लोहिया गाँव के शौचालयों में भरे मिले कंडे और लकड़ी

डीएम् को लोहिया गाँव के शौचालयों में भरे मिले कंडे और लकड़ी

dmफर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के ग्राम कारव में सुबह तड़के जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लोगो को खुले में शौच ना जाने के लिये जागरुक करने पंहुचे| लेकिन उन्हें गाँव के शौचालयों में कंडे भरे मिले जिससे उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने प्रधान से तत्काल शौचालय खाली कराकर उन्हें उपयोग में लाने के निर्देश दिये|

सुबह कारव पंहुचे जिलाधिकारी ने सबसे पहले शौचालयों का निरीक्षण किया| जंहा उन्हें लापरवाही साफ नजर आयी| गाँव में बने 120 कुल शौचालयों में से अधिकांश प्रयोग में नही मिले| उनमे धरेलू उपयोग की चीजे लकड़ी, कंडे आदि भरे मिले| जिस पर जिलाधिकारी ने शौचालयों को खाली कराने के निर्देश देने के बाद ही प्राथमिक विधालय में लोगो को खुले में शौच ना जाने के लिये जागरूक किया|

इसके साथ ही साथ उन्होंने तहसीलदार गजेन्द्र सिंह को निर्देश दिये की अभी आवास( निर्माणाधीन व निर्मित) आवासों की जाँच के साथ ही साथ शौचालयों का भी सत्यापन करे| ग्रामीणों ने शिकायत कर कहा की गाँव में विधुतीकरण तो हुआ लेकिन कनेक्शन नही मिले| जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल सभी बीपीएल परिवारो को 3000 की विधुत सामिग्री और मुफ्त बिधुत कनेक्शन देने निर्देश दिये | इसके साथ ही साथ उन्होंने बड़े कारव से छोटे कारव तक 200 मीटर का एक सम्पर्क मार्ग मुख्य सड़क से जोड़ा जायेगा| डीएम ने बीएसए के बैठक में ना आने पर नाराजगी जताई|

एडीएम वीआर सोनकर, एसडीएम अजीत कुमार,सीडीओ एनपी पाण्डेय, पीडी डीआर विश्वकर्मा, डीपीआरओ ग्रीश चन्द्र, डीडीओ प्रवीन राय, एडीपीआरओ किरन वर्मा, समाज कल्याण अफसर ललिता यादव, सीएमओ राकेश कुमार आदि रहे|

मुख्य पशु चिकित्साअधिकारी पुष्प कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments