Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएबीवीपी ने जगह-जगह मनाया परिनिर्वाण दिवस

एबीवीपी ने जगह-जगह मनाया परिनिर्वाण दिवस

avbp-abhishekफर्रुखाबाद: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने जगह-जगह भीमराव का परिनिर्वाण दिवस मनाया| और उनके आदर्शो को अपने जीवन में उतारने की भी चर्चा हुई |

जिला संयोजक अभिषेक वाथम के नेतृत्व में संघ कार्यालय नुनहाई में 61 वें परिनिर्वाण दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया| जिसमे उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि दी गयी| उनके जीवन के उतार-चढ़ाव पर चर्चा की गयी| जिमसे मुख्य रूप से अम्बेडकर के द्वारा देश में छुआ-छूत के विरोध पर किये गये आन्दोलन पर भी चर्चा की गयी| जय ललिता के निधन पर भी उन्हें दो मिनट का मौन रख श्रधांजलि दी गयी| इस दौरान फरियाब खां, रोहित दीक्षित, उत्कर्ष दीक्षित, मो० जाहिद, नीतीश, शिवम् आदि मौजूद रहे |

वही तहसील संयोजक अर्पित सक्सेना ने फतेहगढ़ के ग्राम बुढनामऊ में परिनिर्वाण दिवस मनाया| इसके साथ ही साथ जिला सह प्रमुख विवेक चौहान के जेएनबी रोड आवास पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे नगर मंत्री शरद शुक्ला, दीपक कटियार, आकाश बाबू, अंकित दुबे, आकाश यादव, आशुतोष वाजपेयी आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments