Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमम्मी-पापा शर्म करो, खुले में मत शौच करो

मम्मी-पापा शर्म करो, खुले में मत शौच करो

dm-prkashफर्रुखाबाद:(शमसाबाद) विकास खंड के ग्राम गढिया हैवतपुर व अचानकपुर पंहुचे जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने सभी ग्रामीणों को खुले में शौच ना जाने के लिये जागरूक किया| इस दौरान निकाली गयी रैली में बच्चो ने नारे लगाये मम्मी-पाप शर्म करो खुले में शौच बंद करो|

सबसे पहले तड़के जिलाधिकारी ग्राम हैवतपुर गढिया पंहुचे| जंहा उन्होंने पूरे गाँव का भ्रमण किया| इस दौरान शौच जा रहे ग्रामीणों को भी उन्होने खुले में शौच ना जाने की सलाह दी| साथ ही साथ कहा कि सरकार शौचालय वितरित कर रही है| इसके बाद भी कई लोग खुले में शौच जा रहे है| उन्होंने सभी से कहा कि वह अपने घर में शौचालय बनवाये और उसे प्रयोग करे जिससे बीमारी नही फैलेगी|

इसके बाद वह इसी गाँव के मजरा अचानकपुर पंहुचे| जंहा उन्होंने बच्चो के साथ गाँव में रैली निकाली और क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त बनाने की सलाह दी| रैली में बच्चो ने नारे लगाये मम्मी-पापा शर्म करो, खुले में मत शौच करे| इस दौरान एडीएम राम भजन, सीएम शिव बहादुर पटेल, बीडीओ विपिन कुमार, डीपीआरओ गिरीश चन्द्र, तहसीलदार गजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments