Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSव्लाक लिपिक बीएसए कार्यालय में सजा रहे दरबार

व्लाक लिपिक बीएसए कार्यालय में सजा रहे दरबार

cm-jpeg-12फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने व्लाक संसाधन केंद्र पर ना बैठकर बीएसए कार्यालय में अपना दरबार लगाने वाले व्लाक लिपिकों का कड़ा विरोध किया है| बीएसए ने कार्यवाही का भरोसा दिया है|

संगठन के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में शिक्षको ने डीएम को सम्बोधित ज्ञापन सीएम शिव बहादुर व बीएसए संदीप चौधरी को सौपा| जिसमे व्लाक लिपिकों को व्लाक स्तर पर बैठने की मांग की गयी है| इसके साथ ही साथ उपस्थिति पंजिका एवमं आवागमन पंजिका में बीआरसी पर बैठने का समय अंकित कराया जाये| इसके साथ ही साथ खंड शिक्षा अधिकारीयों के बीआरसी पर बैठने का समय अंकित किया जाये| जिससे शिक्षको को व्यर्थ में विधालय छोड़कर भागना ना पड़े|

इसके आलावा निलंबित अध्यापको की जाँच आख्या गुण दोष क्ले आधार पर निस्तारित करायी जाये, भविष्य निधि पुस्तिका जल्द तैयार कराकर जमा पर्ची अध्यापको को उपलब्ध करायी| 17140 के मामले को जल्द निपटाया जाये, नोट बंदी को देखते हुये अध्यापको को अलग काउंटर लगाकर वेतन भुगतान किया जाये| जिला स्तारीय तबादलों में समायोजित शिक्षको को भी शामिल किया जाये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments