Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकैश ना मिलने से आया तैश, मुख्य मार्ग किया जाम

कैश ना मिलने से आया तैश, मुख्य मार्ग किया जाम

jaamफर्रुखाबाद:(कमालगंज) कस्बे में स्थित ग्रामीण बैंक के बाहर कई दिनों से लाइन में कैश ना मिलने से लाइन में लगे ग्रामीणों का गुस्सा सोमबार को जबाब गया| जिस पर उन्होंने फतेहगढ़-कानपुर मार्ग जाम कर दिया|

सोमबार को सुबह ग्राहक बैंक के बाहर रोज की तरह लाइनो में खड़े हो गये| जिस पर बैंक कर्मियों ने एतराज जताया कि बैंक म,इ पैसा है नही तो लाइने ना लगाने| जिस पर ग्राहक भडक गये और उन्होंने मुख्य मार्ग जाम कर दिया| तकरीबन एक घंटे तक जाम लगा रहा| जिससे वाहनों की लम्बी कतारे लग गयी| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुनील यादव मौके पर पंहुचे और बैंक कर्मचारियों से वार्ता की| थानाध्यक्ष ने जाम लगाये ग्राहकों को समझाकर शांत किया और जाम खुलवाया|

बैंक के सहायक शाखा प्रबन्धक सुनील तिवारी ने बताया कि बैंक के पास पैसा ही नही है| कम पैसा उन्हें मिल पा रहा है जो कुछ समय में ही बाँट दिया जाता है| जिसके बाद बचे ग्राहकों को असुबिधा होती है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments