Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEडीएम-एसपी को देख फफक पड़े शहीद के परिजन

डीएम-एसपी को देख फफक पड़े शहीद के परिजन

dm-sp-rjnishफर्रुखाबाद: बीते 31 नवम्बर को सुबह करीब 10.30 बजे पश्चिम बंगाल के सुकना में सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुये शहर के आवास विकास निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल रजनीश प्रजापति पुत्र झब्बू लाल का अस्थि कलश आने पर जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु व एसपी सुभाष सिंह बघेल उनके घर पंहुचे और परिजनों को सांत्वना दी|

शहर कोतवाली क्षेत्र के विकास नगर बढ़पुर स्थित लेफ्टिनेंट कर्नल रजनीश प्रजापति का अस्थि कलश बीते दिन ही माँ रामवती व पिता झब्बू लाल लेकर आ गये थे| जिसे शहीद को श्रधांजलि देने वालो का ताँता लगा था| सोमबार को दोपहर जिलाधिकारी व एसपी रजनीश के घर पंहुचे और शहीद के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की| इसके बाद परिजनों को सांत्वना दी| डीएम-एसपी को देखकर शहीद के माँ-बाप फफक पड़े| जिससे पूरा माहौल गमगीन हो गया|

इस दौरान शहीद के परिजनों ने रजनीश की याद मे स्मारक बनवाने की इच्छा जाहिर की| जिस पर जिलाधिकारी ने हामी भर दी| शहर कोतवाल डीके सिंह भी मौके पर साथ रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments