बसपा के वोटबैंक में सेंध लगाने में जुटी कांग्रेस

CRIME FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-CONG.

changresh-12फर्रुखाबाद: बहुजन समाज पार्टी जय भीम, जय भारत का नारा लगाती है तो चुनावी माहौल में कांग्रेस ने भी जय भीम, जय कांग्रेस का नारा लगाना शुरू कर दिया है। कोशिश है अपने परंपरागत दलित वोटरों को साधने की। इसी कड़ी में उसने दलित स्‍वाभिमान यात्रा को झंडी दिखाकर जिले में रवाना किया| जिससे सबसे ज्‍यादा मुश्‍किल बसपा के सामने खड़ी हो गई है।

जिले में सियासी कब्‍जे की लड़ाई को कांग्रेस 2019 की रिहर्सल मानकर चल रही है। इसीलिए वह अपने पारंपरिक वोटों दलितों और मुस्‍लिमों पर फोकस करने में जुट गई है, ताकि अधिक से अधिक सीटें उसकी झोली में आ सके। बसपा की तरह कांग्रेस भी दलित वोट बैंक और मुस्लिम वोटों पर नजर लगाए हुए है। इस यात्रा के बहाने वह दलितों से आठ वादे कर रही है। इसमें मुख्‍य रूप से दलितों की शिक्षा, सुरक्षा और उनके स्‍वाभिमान से जुड़े मसले शामिल किए गए हैं। यह यात्रा रोजाना तकरीबन एक दर्जन गाँवो का दौरा करेगी| करीब 45 दिन तक यह जिले का भ्रमण पूरा करेगी। सोमवार को फ़तेहगढ़ के मोहल्ला पीतम नगला मुख्य मार्ग पर पार्टी के जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा ने झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया|

कांग्रेस नेता राकेश सागर को उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की ओर से अनुसूचित जनजाति का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाकर यात्रा की कमान उन्हें ही सौपी गयी है| दो वाहन भी प्रदेश नेतृत्व से उपलब्ध कराये गये है| बाद में सभी नेताओ ने भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प भी अर्पित किये| इस दौरान शुभम तिवारी,जिला महामंत्री डॉ० दिनेश अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे|

दलितों को कांग्रेस दिखा रही ये सपने

1-केजी से पीजी तक सभी दलित बच्‍चों को फ्री शिक्षा।

2-हर दलित खेतिहर मजदूर के परिवार को आवास।

3-दलित युवाओं को रोजगार के लिए बिना गारंटी तीन लाख का लोन।

4-जवाहर नवोदय विद्यालय की तरह हर ब्‍लॉक में दलितों के लिए आवासीय विद्यालय।

5-दलितों को उनके अधिकारों की सुरक्षा व उत्‍पीड़न की दशा में न्‍याय व पुनर्वास के लिए प्रदेश के सभी 1388 थानों में ‘सुरक्षा मित्र’ की नियुक्‍ति होगी।

6-दलित परिवारों को उनसे संबंधित योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने के लिए सभी 821 ब्‍लाकों में ‘विकास मित्र’ की नियुक्‍ति होगी।

7-अंबेडकर ‘आरोग्‍य श्री’ योजना के तहत हर दलित परिवार को सरकारी या निजी अस्‍पताल में दो लाख रुपये तक फ्री चिकित्‍सा सहायता।

8-हर दलित छात्र को 10वीं के बाद हॉस्‍टल के लिए प्रतिमाह 1000 रुपये की छात्रवृत्‍ति।