Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEडीएम् द्वारा भर्ती करायी गयी कुपोषित बच्ची की लापरवाही में मौत

डीएम् द्वारा भर्ती करायी गयी कुपोषित बच्ची की लापरवाही में मौत

dm-prkash-binduफर्रुखाबाद: आम के साथ क्या होता होगा जब खुद जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु के द्वारा गोद लिये गाँव की कुपोषित बच्ची कि चिकित्सको की लापरवाही में मौत हो गयी| जिससे खफा जिलाधिकारी ने जाँच कर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये| जिससे हड़कंप मच गया|

जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने बीते 26 नवम्बर को 9 कुपोषित बच्चो 2 वर्षीय हर्षित पुत्र सुरेन्द्र, 2 वर्षीय पवन पुत्र शैलेन्द्र, 4 वर्षीय सुबोध पुत्र सुनील, 1 वर्षीय प्रियांशी पुत्री लालमन निवासी बलीपुर व अपने गोद लिये गाँव ब्रहीमपुर जागीर के रोशनी पुत्री गौरव, 2 वर्षीय अनुज पुत्र जयपाल, 4 वर्षीय शशि पत्नी उपदेश, 9 वर्षीय हंसमुखी व 1 वर्षीय रिया पुत्री रंजित को लोहिया अस्पताल के एनआरसी में भर्ती किया था| जंहा जिलाधिकारी ने पूर्व में ही सभी बच्चो की ठीक से देखभाल करने के सख्त निर्देश भी दिये थे| इसके बाद भी लापरवाही सामने आयी| और सोमबार तड़के लगभग 4 बजे उसकी मौत हो गयी| जिससे हडकंप मच गया|
dm-cmo-dr-vivek-sksenaपरिजनों ने हंगामा शूरू कर दिया| सुबह जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी, सीएमओ राकेश कुमार, सीएम शिव बहादुर पटेल, तहसीलदार कायमगंज गजेन्द्र सिंहमौके पर आ गये | मृतक की माँ रूचि ने आरोप लगाया कि उनकी बच्ची को बीते 3 दिन से बुखार आ रहा था| सूचना के बाद भी कोई चिकित्सक उसे देखने तक नही आया| बीते शनिवार को जब तबियत जादा बिगड़ी तब शाम लगभग 4 बजे डॉ० विवेक सक्सेना ने उनकी बच्ची को देखा| जिससे लापरवाही में उसकी बच्ची की मौत होई गयी है| यह सुनकर डीएम का पारा चढ़ गया| उन्होंने सीएमओ से एक कमेटी बनाकर मेडिकल जाँच करने के आदेश दिये| दोषी पाये जाने पर मुकदमा दर्ज करानेके भी निर्देश दिये| इसके बाद शाम को डीएम पुन: एनआरसी पंहुच गये| उन्होंने डॉ० विवेक सक्सेना से वार्ड में डीएम, सीएमओ और सीडीओ के नम्बर दीवार पर अंकित करने के साथ ही साथ एक फोन लगवाने के निर्देश भी दिये| इसके बाद उन्होंने आपात कालीन कक्ष में भर्ती मरीजो के हालचाल लिये \ दुर्घटना में भर्ती मरीज शिवशंकर का सिटी स्केन निजी संस्थाना से कराये जाने क निर्देश सीएमओ को दिये|

सीएमओ राकेश कुमार ने बताया कि मृतक बच्ची रूचि वायरल निमोनिया, वायरल डायरिया व वायरल ईनिमियां से पीड़ित थी| मामले की जाँच के लिये कमेटी बनादी गयी है| जिसमे सीएमएस लोहिया बीबी पुष्कर, डॉ० कैलाश व डॉ० एसके सिंह का नाम शमिल है| जाँच के बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौप दी जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments