Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसुबह सबेरे डीएम ने जलाई स्वच्छता की अलख

सुबह सबेरे डीएम ने जलाई स्वच्छता की अलख

dm-cdoफर्रुखाबाद: जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु रविवार को स्वच्छता की अलख जलाने विकास खंड बढ़पुर के ग्राम सिरमौरा तराई पंहुचे| उन्होंने ग्रामीणों से खुले में शौचालय ना जाने की अपनी की| इसके साथ ही लापरवाह अफसरों के पेंच भी कसे|

सुबह तकरीबन 6 बजे जिलाधिकारी दल-बल के साथ गाँव पंहुच गये | पहले उन्होंने ग्रामीण बच्चो के साथ रैली निकाली और फिर गाँव में ही चौपाल लगाकर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया| उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि खुले में शौच जाने से बीमारी फैलती है| जो घातक भी हो सकती है| उन्होंने कहा कि जिन बीपीएल परिवारों के घरो में शौचालय नही बने है वह अपने ग्राम सचिव से सम्पर्क करे| जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में लेट पंहुचे जिला विकास अधिकारी विपिन कुमार राय की क्लास लगा दी| मौके पर मौजूद दीपिका त्रिपाठी ने कहा कि गाँव मे 127 परिवार है जिसमे से 125 के शौचालय बने है|

इस दौरान एडीएम, सीडीओ,सीएम शिव बहादुर पटेल आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments