Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEगरीबो को न्याय की जगह मिल रही धमकी

गरीबो को न्याय की जगह मिल रही धमकी

kotedar-rajepurफर्रुखाबाद: जिलाधिकारी के निर्देश पर राशन में बड़े पैमाने पर काला बाजारी करने वाले कोटेदार पर मुकदमा दर्ज किया गया था| जिसके बाद पुलिस जाँच में जुटी है| लेकिन कोटेदार लगातार गवाहों को जान से मारने की धमकी दे रहा है|

ग्राम कड़क्का के दागी कोटेदार सुरेश सिंह पर 10 माह से ग्रामीणों को राशन वितरण ना करने का आरोप लगा था| जिस पर जिलाधिकारी के आदेश पर थाना राजेपुर में कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था| पुलिस मामले की जाँच में जुटी है| लेकिन अभी तक पुलिस की जाँच एक कदम नही चली| उल्टा कालाबाजारी करने वाला कोटेदार मामले में गवाही देने वाले ग्रामीणों को ही जान से मारने की धमकी दे रहा है| जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है और गुस्सा इस बात का कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नही की|

जबकि मुकदमा भी बड़े अफसर के माध्यम से लिखाया गया था| मामले की विवेचना दरोगा दिनेश कुमार अवस्थी के पास है| कोटेदार के द्वारा धमकी देने के लगातार प्रयास से तंग आकर ग्रामीणों ने पुन: डीएम से शिकायत के गुहार लगायी जिसके बाद पुलिस ने पुन: जाकर गवाहों के वयान लिये और जाँच शुरू की| इसके बाद भी कार्यवाही के नाम पर पुलिस मौन है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments