Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदिव्यांगो ने खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाये जौहर

दिव्यांगो ने खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाये जौहर

snjiv-ktiyarफर्रुखाबाद: विश्व विकलांगता दिवस पर दिव्यांग बच्चो ने खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया| खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल छात्रों ने एक से बढ़कर एक कमाल दिखाये|

फतेहगढ़ के ब्रह्मदत्त द्विवेदी मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में जिले के सभी व्लाको के बच्चो ने हिस्सा लिया| इसके साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया| जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु और एसपी सुभाष सिंह बघेल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| प्रतियोगिता में दौड़, कुर्सी दौड़, सुलेख, छूकर पहचानो आदि प्रतियोगिता आयोजित की गयी| दौड़ में योगेश, नेहा, विनय, शिवानी व कुर्सी दौड़ में जितेन्द्र, सुलेख में गोपी व छूकर पहचानो में अतुल ने बाजी मारी| निर्णायक की भूमिका व्यायाम शिक्षक संजीब कटियार, दुर्गा वर्मा, कुलदीप यादव आदि ने की| समापन पर एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने बच्चों को नकद पुरुस्कार प्रदान किये| प्रभारी बीएसए बेगीश गोयल, प्रभारी डीआईओएस, जिला समन्वयक राजेश वर्मा, नीरज शुक्ला,चमन शुक्ला आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments