फर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम दो गाँवो मिर्जा नगला और कितान नगला के शून्य से 20 वर्ष तक के बच्चे चेचक की चपेट में आ गये है| जिसके चलते उन्हें गाँव में ही शिविर लगाकर द्वा का वितरण स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया|
सीएचसी के चिकित्सक निरंजन व फार्मासिस्ट पीसी राजपूत ने दोनों गाँवो में कैप लगाकर सैकड़ो मरीजो को चेचक की दवा का वितरण किया | इसके साथ ही साथ इससे बचाव के उपाय भी बताये गये|
रविवार को भी खुलेगे सभी विकास खंड कार्यालय
फर्रुखाबाद: जिले के सभी विकास खंड कार्यालय रविवार को भी खोलने के निर्देश जारी किये गये है| यह आदेश सभी विकास खंड कार्यालय में प्राप्त भी हो गये है|
मुख्य सचिव व आयुक्त ने आदेश जारी कर कहा है कि रविवार 4 दिसम्बर को जिले के सभी विकास खंड कार्यालय बढ़पुर, कमालगंज, कायमगंज, नवाबगंज, राजेपुर, शमसाबाद, मोहम्मदाबाद विकास खंड कार्यालय रविवार को भी खोले जाने के निर्देश जारी किये है|