Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडग्गामार खुलेआम रौंद रहे शासन का फरमान

डग्गामार खुलेआम रौंद रहे शासन का फरमान

dgaamarफर्रुखाबाद:(दीपक शुक्ला) शहर के लाल दरवाजे स्थित रोडवेज बस अड्डे के बाहर फुटपाथ पर डग्गामार वाहनों व अवैध कब्जेदार काबिज हैं। इससे मुख्य सड़क पर जाम की झाम रहती है तो पैदल यात्रियों को सड़क से गुजरना पड़ता है। अक्सर डग्गामार चालको और दुकानदारों के बीच विवाद होता है। अफसरों से लगातार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शासन के सचिव का सीधा फरमान जिले के डीएम व एसपी को है कि रोडबेज बस अड्डे के बाहर या सड़क पर अनाधिकृत रूप से चल रहे वाहनो पर शिकंजा कस कर कार्यवाही हो|
मुख्य सचिव यूपी शासन ने आदेश जारी किये थे कि मार्गो पर अनधिकृत वाहन सैकड़ो की संख्या में सड़को पर संचालित हो रहे है| इसमे से अनधिकृत जादातर वाहन कांटेक्ट कैरिज का परमिट प्राप्त कर अबैध रूप से स्टेट कैरिज के रूप में संचालित होकर परिवाहन निगम के बस अड्डो के पास अबैधानिक रूप से चल रहे निजी बस अड्डो व टैम्पो स्टेण्ड से प्रदेश के विभिन्न मार्गो पर चल कर परीवाहन विभाग का करोड़ो का नुकसान कर रहे है| उन्होंने जिले के डीएम व एसपी को निजी बस अड्डों को रोडबेज से एक किलोमीटर दूर स्थापित कराये जाने के आदेश दिये थे| यह आदेश हुये काफी लम्बा समय बीत गया और अब तो मुख्य सचिव का आदेश रोडवेज बस अड्डे के बाहर भी लगाया गया है| लेकिन इसका कोई असर अभी तक नही हुआ| बस अड्डे के गेट पर ही डग्गामारो की मंडी है| इसमे पुलिस की भी अहम भूमिका है| bas-badeschiv-adesh490 डग्गामार तोड़ रहे फरमान
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय के आंकड़ो के अनुसार कुल 490 डग्गामार मैजिक, टैम्पो, बसे, विक्रम, पिकप,टैक्सी संचालित है| जो शासन के नियम को पूरा नही कर रही है| जिसमे फर्रुखाबाद बस अड्डे से कमालगंज होते हुये गुरसहायगंज मार्ग पर 32 मैजिक, 55 टैम्पो, रोडबेज बस अड्डे फर्रुखाबाद से राजेपुर, अमृतपुर से होते हुये बदायूँ रोड पर 8 डग्गामार बसे, 20 मैजिक, 21 विक्रम टैम्पो, फर्रुखाबाद से शहजंहापुर, हरदोई, बरेली हरपालपुर रोड पर 23 डग्गामार बसे, 31 विक्रम टैम्पो विक्रम, 39 मैजिक, फर्रुखाबाद से कायमगंज व अलीगंज रोड पर 40 मैजिक 36 टैम्पो, 23 पिकअप, 40 बसें, फर्रुखाबाद से बेबर, मोहम्मदाबाद व मेरापुर रोड पर 92 टेम्पो, 9 मैजिक, 6 डग्गामार बसे व एक पिकप संचालित है| लेकिन आंकड़े होने के बाद भी कार्यवाही एक पर भी नही की गयी|

रोडबेज के एआरएम अंकुर विकास के अनुसार उन्होंने जिलाधिकारी से वार्ता कि है| जिलाधिकारी ने एक कमेटी भी बनायी है जिसमे एसपी, नगर मजिस्ट्रेट व सहायक सम्भागीय परीवहन अधिकारी भी है| कमेटी को कार्यवाही की जिम्मेदारी है| नगर मजिस्ट्रेट शिव बहादुर पटेल ने जेएनआई को बताया कि शासन के आदेश का पालन करते हुये रोडबेज बस अड्डे के निकट डग्गामार वाहनों के अड्डे किसी भी कीमत पर नही रखे जायेंगे| जल्द कार्यवाही होगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments