Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEहाई टेंशन लाइन में कटिया डालने से दो छात्रायें गम्भीर, सैकड़ो विधुत...

हाई टेंशन लाइन में कटिया डालने से दो छात्रायें गम्भीर, सैकड़ो विधुत उपकरण जले

bijli-jhangnjफर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम पंजूखिरिया में बीती रात हाई टेंशन लाइन के तार में कटिया पड़ जाने से करंट पूरे गाँवो में फ़ैल गया| जिससे गाँव की दो युवती बुरी तरह झुलस गयी और गाँव के लगभग सभी विधुत संचालित उपकरण जल गये|

पंजूखिरिया में ट्रांसफार्मर से गाँव को जाने वाली केबिल जल गयी थी| जिसे दोबारा लगाने के लिये कुछ युवक पंहुचे| वह कटिया डाल रहे थे तभी कटिया पास में ही हाई टेंशन लाइन में फंस गयी| कटिया फंसने से करंट घरो में उतर गया| जिससे गाँव में बंद रखे सैकड़ो फ्रिज, टीवी,वासिंग मशीन, पंखा आदि भिओ जल गये| कई घरो कि केबिल जली|

गाँव की ही ब्रजकिशोर कि 21 वर्षीय पुत्री शीतला व रामचन्द्र कि 20 वर्षीय पुत्री मीनू घर में जल रही केबिल को हटाने के चक्कर में चपेट में आ गयी| जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी| घटना से अफरा-तफरी मच गयी| गाँव के युवक रजनीश ने फोन कर बिजली की सप्लाई बंद करायी| तब सबने राहत की साँस ली| ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह कि घटना पूर्व में भी हो चुकी है| जेई अजय यादव ने बताया कि उन्हें मामले के विषय में कोई जानकारी नही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments