Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEयुवक की संदिग्ध हालत में मौत

युवक की संदिग्ध हालत में मौत

dk-singh-shoफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के डीपीवीपी इंटर कालेज के निकट एक अज्ञात युवक को पड़ा देखा गया | पुलिस ने उसे लोहिया अस्पताल पंहुचाया जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

शनिवार सुबह कुछ लोगो ने शव पड़ा देखा| तो पुलिस को सूचना दी| मौके पर पंहुचे सिपाही प्रताप सिंह ने उसे 9:5 पर लोहिया अस्पताल में पंहुचाय| जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया| पुलिस ने उसके पास मिले मोबाइल से उसके बडे भाई कैलाश चन्द्र को सूचना दी| जिस पर परिजन मौके पर आ गये| बड़े भाई कैलाश ने उसकी शिनाख्त अपने छोटे भाई विपिन प्रजापति पुत्र ओम प्रकाश प्रजापति के रूप में की| उन्होंने बताया कि वह बीते दिन तलैया मोहल्ला निवासी मुन्नालाल वर्मा के घर अपनी बीएससी की मार्ग सीट लेने आया था| लेकिन घर नही लौटा|

वह चार भाई था| कैलाश चन्द्र, राममूर्ति, अमित कुमार व विपिन सबसे छोटा था| उसके बड़े भाई राममूर्ति का विवाह 21 नवम्बर को था| विपिन बरेली में एक अस्पताल में कर्मचारी था | और 1 नवम्बर को नौकरी छोड़ आया था| परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है| पुलिस को तलाशी के दौरान उसके पास दो मोबाइल, दो एटीएम, दो पाव बैंक, आधार कार्ड व 990 रुपये मिले| दरोगा राम प्रकाश ने शव का पंचनामा भरा| शहर कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments