Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: बंदी रक्षक बता पुलिस कर्मियों से अभद्रता

ब्रेकिंग: बंदी रक्षक बता पुलिस कर्मियों से अभद्रता

vivad-shoफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के लाल दरवाजे पर दो युवको ने बंदी रक्षक का धौस दिखाकर जमकर हंगामा किया| पुलिस जब मौके पर पंहुची तो उन्होंने पुलिस से भी हाथापाई का प्रयास किया| पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर मेडिकल के लिये भेजा|

पकड़े गये युवको ने पुलिस को अपना नाम थाना मेरापुर के ग्राम सिलसंडा निवासी दिग्विजय सिंह पुत्र ब्रजमोहन सिंह व निपेन्द्र तोमर पुत्र जीपी तोमर बताया| उन्होंने पहले लाल दरवाजे पर कुछ दुकानदारो से विवाद किया| एक युवक का गाली-गलौज करके मोबाइल छीन लिया| जब कुछ लोगो ने विरोध किया तो उन्होंने बन्दी रक्षक होने का रौब दिखाया| जिस पर पुलिस को सूचना दी गयी| कादरी गेट चौकी पुलिस मौके पर पंहुची तो उन्होंने पुलिस कर्मियों से हाथापाई और गाली-गलौज करने का प्रयास किया| पुलिस उन्हें चौकी ले आयी| चौकी पर भी उन्होंने पुलिस कर्मियों से अभद्रता की| कुछ देर बाद शहर कोतवाल डीके सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और दोनों को कोतवाली ले आये|

कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि दोनों का मेडिकल कराया जा रहा है| उसके बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments