Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEनौकरी करने गए ग्रामीण की लाश सड़क किनारे मिली

नौकरी करने गए ग्रामीण की लाश सड़क किनारे मिली

jaavalanrendफर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम कड़क्का निवासी 35 वर्षीय वीरेन्द्र पुत्र मटख कि लाश शुक्रवार सुबह ग्राम मोहद्दीपुर के निकट पड़ी मिली| मौके पर भीड़ के साथ ही साथ पुलिस ने जाँच पड़ताल की| शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया|

मृतक कि पत्नी सुनीता ने बताया कि बीते गुरुवार को शाम हमीरपुर निवासी कल्लू के साथ एक अज्ञात ठेकेदार भी था| उसने गुजरात में 10 हजार रुपये की नौकरी दिलवाने कि बात कही| जिस पर उसके पति बाइक पर बैठकर उसके साथ चले गये| सुबह उसकी लाश बदायूँ मार्ग पर सड़क किनारे पड़ी मिली| ग्रामीण का शव पड़ा होने की सूचना पर थानाध्यक्ष भीम सिंह जावला ने फ़ोर्स के साथ मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| चारो तरफ काफी भीड़ लग गयी |

पुलिस ने जब वीरेन्द्र के शव की तलाशी ली तो उसकी जेब से नमकीन निकली| लाश से तकरीबन 10 मीटर दूरी पर उसकी चप्पले पड़ी थी| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक के 13 वर्षीय पुत्र विनोद, 11 वर्षीय सरोज व पनति 9 वर्ष है| थानाध्यक्ष भीम सिंह जावला ने बताया कि अभी तहरीर नही मिली है| शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments