Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसाप्ताहिक कथा में निकाली कलश यात्रा

साप्ताहिक कथा में निकाली कलश यात्रा

kthaaफर्रुखाबाद: आचार्य मनोज कुमार के द्वारा श्री मदभागवत कथा के शुभारम्भ पर धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गयी| जिसमे बड़ी संख्या में श्रधालुओ ने हिस्सा लिया|

डीजे के तरानों के साथ निकली कलश यात्रा कथा पांडाल विकास कालोनी पांचाल घाट से प्रारम्भ होकर इटावा-बरेली हाई-वे से गुजरती हुई दुर्वासा आश्रम के निकट गंगा घाट से कलश भर पुन: कथा स्थल पंहुची| बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखकर गंगा जल भरकर भगवान श्रीकृष्ण का ध्यान करती हुई पंहुची|

शोभायात्रा में यजमान सुखराज सिंह राठौर व उनकी पत्नी मंजू राठौर ने मुख्य भूमिका अदा कि| इस दौरान रामोतार चौहान, नरेन्द्र सोमबशी, ममता राठौर, रीना मिश्रा, विकास चौहान, कैलाश चन्द्र शुक्ला, चदन राठौर, शशि राठौर व मदन चौहान आदि मौजूद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments