Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकैश ना होने पर ग्राहको का मैनेजर से विवाद

कैश ना होने पर ग्राहको का मैनेजर से विवाद

baink-hngamaagovind-trivediफर्रुखाबाद: नोट बंदी के चार सप्ताह के बाद भी समस्या कम होने का नाम नही ले रही है| जिसके चलते ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| फ़तेहगढ के बैंक ऑफ़ इंडिया में कैश ना होने पर ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया|

बैंक ऑफ़ इंडिया में कैश लेने आये जेएनबी रोड निवासी बलिस्टर यादव ने बताया कि वह तीन दिन से कैश ले लिये दौड़ रहे है| गौसपुर निवासी आशीष कुमार ने बताया कि एक सप्ताह से बैंक के चक्कर लगा रहे है| विजय राठौर ने बताया कि एक हफ्ते से बैंक के चक्कर काट रहे है तब जाकर उन्हें 5000 हजार रूपये का कैश उन्हें मिल सका है| रामकिशोर त्रिवेदी निवासी विजाधरपुर ने बताया कि दो दिन बाद उनके पुत्र का विवाह है खरीददारी करनी है उन्हें भुगतान नही मिल पा रहा है|

कैश ना मिलने की बात से घंटो से लाइन में लगे ग्राहक आक्रोशित हो गये| उन्होंने बैंक के भीतर हंगामा कर दिया| कैशियर और मैनेजर से अभद्रता की गयी| लेकिन कैश नही मिल सका| दोपहर बाद रुपया आने पर ग्राहकों को भुगतान मिल सका| शाखा प्रबन्धक एसएन मलिक ने बताया कि उन्हें बैंक से कैश कम मिल पा रहा है| जिससे कई लोगो को भुगतान की समस्या आ रही है| जैसे ही पैसे आता है वैसे भुगतान कर दिय जाता है| कम पैसे होने पर कई लोग भुगतान से बंचित रह जाते है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments