Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTकोहरे ने फिर निगली एक और जिन्दगी

कोहरे ने फिर निगली एक और जिन्दगी

acci-dentफर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र के कस्बा के मोहल्ला नोनियमगंज निवासी 32 वर्षीय जोंगेंद्र की तड़के ट्रक की टक्कर से मौत हो गयी| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

जोगेंद्र सुबह तड़के एटा निवासी अपने मित्र की शादी में शामिल होने बाइक से ही जा रहा था| सुबह कोहरा होने से जब एटा जनपद के बागवाला के सामने पंहुचा तो तेज रफ्तार ट्रक ने उसके टक्कर मार दी| जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया| जानकारी होने पर परिजन मौके पर पंहुच गये| पुलिस ने जाकर शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments