Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomePoliticsपिछड़ा वर्ग सम्मेलन के प्रभारी बनाये

पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के प्रभारी बनाये

bjp-mejar-stypal-rupash-guptaफर्रुखाबाद: भाजपा की आयोजित बैठक में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में भीड़ जुटाने के लिये गहन अध्यन हुआ| जिसमे सभी को उसकी जिम्मेदारी दी गयी और कार्यक्रम के प्रभारी भी नियुक्त किये गये|

बढ़पुर के राजपूताना होटल में आयोजित की गयी बैठक में जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने अध्यक्षता करते हुये कहा कि आने वाले 4 दिसंबर व 7 दिसंबर को पिछड़ा वर्ग सम्मलेन आयोजित हो रहा है| जिसमे सभी कार्यकर्ता भीड़ जुटाने को लेकर अभी से लगे| उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता को पंहुचाने के लिये वाहन की व्यवस्था की जाये| अमृतपुर , कायमगंज, सदर, भोजपुर के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के प्रभारियों को जिम्मेदारी सौपी गयी| उन्होंने यह भी बताया कि पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के बाद बीजेपी की परिवर्तन यात्रा आयेगी|

सम्मेलन के प्रभारी जिला महामंत्री रुपेश गुप्ता ने कहा कि सदर से रमा कनौजिया, अमृतपुर से सुनील रावत, कायमगंज से उदयवीर शाक्य, भोजपुर से फतेहचंद्र राजपूत को प्रभारी बनाया गया| कायमगंज और अमृतपुर विधानसभा का सम्मेलन फैजबाग़ में होगा| सदर और भोजपुर का सम्मेलन बेबर रोड बघार पर करने का निर्णय लिया गया| फैजबाग़ के सम्मेलन में एटा सांसद राजवीर सिंह व सदर और भोजपुर के सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का आना तय हो गया है |

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, प्राशु दत्त द्विवेदी,चेयरमैंन विजय गुप्ता, जिला महामंत्री विमल कटियार व शैलेन्द्र राठौर, पूर्व विधायक सुशील शक्य, कुलदीप गंगवार,संजीव गुप्ता,भास्कर दत्त द्विवेदी, ममता सक्सेना, रामआसरे राजपूत, सुमन राठौर,सतीश वर्मा, शिवांग रस्तोगी आदि मौजुद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments