Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEनाना के घर विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

नाना के घर विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

fansiफर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना मेरापुर के ग्राम अर्जुनपुर निवासी अनिल की पत्नी 22 वर्षीय निशा ने अपने नाना के घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

थाना नवाबगंज के ग्राम बबूरारा निवासी केशकुमार कि पुत्री निशा बीते कई वर्षो से अपने नाना जैतपुर निवासी हरीशचंद्र सक्सेना के साथ रह रही थी| तीन वर्ष पूर्व उसका विवाह मेरापुर के ग्राम अर्जुनपुर निवासी अनिल के साथ हुई थी| लेकिन बीती मंगलवार की रात उसने अपने नाना के घर पर ही कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली| सुबह जानकारी होने पर पिता केशकुमार मौके पर पंहुचा| घटना के बाद पुलिस ने ,मौके जाकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

विवाहिता के पिता केशकुमार ने बताया कि निशा के नाना हरीशचन्द्र उसे शादी के बाद भी ससुराल नही जाने देते थे| जिससे वह परेशान रहती थी| इसको लेकर कई बार केशकुमार और हरीशचन्द्र में कहा सुनी भी हुई| लेकिन निशा को भेजा नही| केश कुमार ने पुत्री की हत्या कर शव फांसी पर लटका दिया| केश कुमार ने थाने में तहरीर दी| लेकिन शव का साथ पोस्टमार्टम हाउस ना जाकर अपने घर चला गया|

वही थानाध्यक्ष प्रदीप यादव ने बताया कि निशा अपने नाना के घर बचपन से रह रही थी| उसका विवाह भी नाना ने किया था| उसके पिता का आरोप गलत है| जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments