Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEआबकारी ने पकड़ी लहन और शराब, एक गिरफ्तार

आबकारी ने पकड़ी लहन और शराब, एक गिरफ्तार

shrab-123फर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम कुंबरपुर में आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामारी कर भारी मात्रा में लहन बरामद की| मौके से पुलिस ने एक आरोपी को शराब सहित गिरफ्तार भी कर लिया|

आबकारी निरीक्षक प्रवीन कुमार और संजय गुप्ता ने थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की तो गाँव में हड़कम्प मच गया| पुलिस ने जगह-जगह से लहन बरामद कीजिसे नष्ट किया गया| मौके से श्रीकृष्ण पुत्र बनबारी लाल को कच्ची शराब बनाने में पुलिस ने गिरफ्तार किया है| श्रीकृष्ण ने बताया कि गाँव के ही कुछ लोग उससे प्रति माह 1000 हजार रुपये यह कहकर ले जाते थे कि उन्हें रूपया पुलिस को देना है| इसके बाद भी पुलिस उसे पकड़ लायी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments