Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदिव्यांग बच्चो ने दिखाये खेलकूद में जौहर

दिव्यांग बच्चो ने दिखाये खेलकूद में जौहर

brc-rajepur-khlekudफर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीआरसी राजेपुर में आयोजित की गयी दिव्यांग बच्चो की तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चो ने अपने जौहर विभिन्य खेलकूदो में दिखाये| जिन्हें पुरस्कार प्रदान किये गये|

प्रतियोगिता का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी राजेपुर शिव शंकर मौर्य ने किया| इसके पश्चात बच्चो ने खेलकूद प्रतियोगिता में अपने जौहर दिखाये| जिसमे विकास क्षेत्र राजेपुर एवं नगरक्षेत्र के दिव्यांग बच्चो ने प्रतिभाग किया| दौड़ में प्राथमिक के अनिल प्रथम रहे| रोहित व सईद दूसरे व तीसरे नम्बर पर रहे| जूनियर बालक में आकाश प्रथम, विशाल द्वितीय, शिवांश तृतीय नम्बर पर रहे| बालिका वर्ग में ओनम, दिव्यांशी शिवानी ने क्रमशः जीत हासिल की|

कुर्सी दौड़ में दिव्यांशी प्रथम, तनु द्वितीय व विशाल तृतीय नम्बर पर रहे| छुकर पहचानो प्रतियोगिता में देवकी प्रथम, सिद्धार्थ द्वितीय व अतुल तृतीय नम्बर पर रहे| गायन में सिद्धार्थ ने सबसे अच्छा गीत प्रस्तुत किया जिससे वह प्रथम स्थान पर रहे| अतुल द्वितीय व देवकी तृतीय स्थान पर रही| नृत्य में दिव्यांशी, तनु, विशाल शुक्ला, अनिल, विजय, रोहित, सईद, नन्ही, सुन्दरम व बिन्देश्वरी ने कमाल दिखाया| रस्सा कसी में अनिल, रोहित, आकाश, विजय, विशाल, ओनम सहित कई दिव्यांग बच्चो ने करतब दिखाया|

प्रतियोगिता के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी शिवशंकर मौर्य, जिला व्यायाम शिक्षक संजीब कटियार व व्लाक व्यायाम शिक्षक कुंबर बहादुर सिंह ने सभी बच्चो को पुरस्कार वितरित किये| इस दौरान राजीव यादव, प्रदीप चतुर्वेदी, केके दीक्षित, विश्राम सिंह, सुरेश सिंह, महेश चन्द्र, अमिता पाठक, विनोद मिश्रा व सरिता मिश्रा आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments