Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS1296 जोड़ो ने किया कुण्डीय गायत्री महायज्ञ

1296 जोड़ो ने किया कुण्डीय गायत्री महायज्ञ

gaytri-privarफर्रुखाबाद: लोक जागरण जनसम्मेलन 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन 1296 जोड़ो 108 महाकुण्डीय गायत्री महायज्ञ में सामूहिक रूप से हिस्सा लिया|

नेकपुर स्थित एसआर कोल्ड के सामने मैदान में गायत्री परिवार के द्वारा लोक जागरण जनसम्मेलन 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में सोमबार को कुछ नजारा ही अलग था| सभी यजमान पीले वस्त्र धारण किये पत्नियों सहित हवन में बैठे थे| आचार्यो के द्वारा पहले गणेश बंदना औरफिर सरस्वती वन्दना के साथ ही साथ माँ गायत्री का भी पूजन किया गया| इसके साथ ही 1296 जोड़ो ने मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ में एक साथ आहुति दी|

कार्यक्रम के तीसरे दिन मंगलवार को सामूहिक जप, ध्यान, प्रज्ञायोग, गायत्री महायज्ञ, संगीत प्रवचन आदि का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments